West Bengal Election 2021: Dinesh Trivedi का राज्यसभा से इस्तीफा | Mamata Banerjee | वनइंडिया हिंदी

2021-02-12 365

Assembly elections in West Bengal are to be held this year only. The election date was not announced at the moment. But political mercury is at its peak. The process of changing the party of leaders is going on. Mamta Banerjee's clan is getting weaker. Their leaders are leaving Mamta Banerjee. At the same time, the clan of BJP is getting stronger. Meanwhile, another setback occurred on Friday. TMC MP Dinesh Trivedi has resigned from Rajya Sabha. It is believed that Dinesh Trivedi can now join BJP.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव इस साल ही होना है. चुनाव की तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं हुई. लेकिन सियासी पारा चरम पर है. नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है. ममता बनर्जी का कुनबा कमजोर हो रहा है. ममता बनर्जी का साथ छोड़ उनके नेता जा रहे है. वहीं बीजेपी का कुनबा मजबूत हो रहा है. इस बीच एक और झटका शुक्रवार को लगा. TMC के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

#WestBengalElection2021 #MamataBanerjee #oneindiahindi